प्राईमरी स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में प्राईमरी और जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में गुरुवार को हापुड़ के कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। प्रदर्शन का आह्वान प्रदेश कांग्रेस हाई कमान ने किया था।
जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुवार की को नगर पालिका परिषद हापुड़ में स्थित गांधी की प्रतिमा पर एकत्र हुए और एक जुलूस के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए एसडीएम के दफ्तर पर पहुंचे, जहां कांग्रेसजन ने प्राईमरी व जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में प्रदर्शन किया और मांग के समर्थन में एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि गांवों में स्थित प्राईमरी स्कूलों को अन्य दूर दराज के स्कूलों में विलय से छोटे-छोटे बच्चे परेशान होंगे और बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। उनकी मांग है कि सरकार विलय के निर्णय को वापिस लें।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया और मांग की कि ग्रामीण इलाकों में संचालित प्राईमरी स्कूलों में फर्नीचर, मिड डे मील, पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
