11 हजार वोल्ट की लाइन की टच में आने से दो बालिकाएं झुलसी
हापुड़, सीमन/पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव ददायरा में 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आई दो बालिकाएं झुलस गई। यह हादसा बुधवार की रात को उस समय हुआ जब बूंदाबांदी हो रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू कश्यप की बेटी प्रियांशी व सुनील की बेटी काव्य बुधवार की रात को किसी कार्य से छत पर गई थी कि अचानक छत से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गई। परिणाम स्वरुप प्रियांशी व काव्य झुलस गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।चिकित्सकों ने उपचार के बाद घर भेज दिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
