वीवीआईपी प्रदर्शन पर सीएम नाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाड़ियों में बैठकर शान और शौकत जताने वाले तथा कानून का मजाक उड़ाने वालों की अब खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीवीआईपी कल्चर पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और सूबे के परिवहन विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीवीआईपी कल्चर को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को लाल व नीली बत्ती के प्रयोग के अलावा प्रेशर हॉर्न, हूटर, सायरन के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ कार्रवाई के मामले में परिवहन विभाग ने टीम बनाकर वाहनों की धरपकड़ करने की तैयारी की है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586