हापुड के भीम नगर शिविर में नागरिकों को एचआईवी एड्स के प्रति किया गया जागरूक

0
102







हापुड के भीम नगर शिविर में नागरिकों को एचआईवी एड्स के प्रति किया गया जागरूक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व मे जनपद में तीन मिनी शिविर एवं एक महाशिविर का आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाना है जिसमें एक मिनी शिविर 19 मार्च 2025 को जनपद के विकासखंड धौलाना में बीएन पैक कंपनी में आयोजित किया गया। इसी संदर्भ में गुरुवार को विकासखंड हापुड़ के भीम नगर में एक शिविर का आयोजन किया गया जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।शिविर में एचआईवी,सिफलिश एवं क्षय रोग से संबंधित जांच की गई। जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेश सिंह ने जिला पी0एम0 डी 0टी 0/टी 0बी0 एच 0आई 0वी0 कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम एवं जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी के साथ शिविर का निरीक्षण किया।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 21 मार्च 2025 को हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा मेरठ रोड में डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक भवन में एक महा शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें एचआईवी के साथ-साथ सभी बीमारियों की जांच एवं उपचार निशुल्क दिया जाएगा इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की गई की महाशिविर में आकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महाशिविर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर मोहल्ला गणेश पूरा के सभासद विकास दयाल एवं समाजसेवी राम रतन बौद्ध, शिविर को सफल बनाने के लिए जन जन से संपर्क कर रहे हैं।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here