पिलखुवा: महिला से मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवाः क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में रुपये के लेन-देन को लेकर नौकरानी ने दामाद और उसके साथियों संग घर में घुसकर महिला से मारपीट की। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता के पति ने नामजद चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। खैरपुर खैराबाद के देवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला बजरंग पुरी की तारा साफ सफाई का काम करती है। 26 दिसंबर को रुपये के लेनदेन को लेकर नौकरानी की उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। जिसके कुछ देर बाद नौकरानी तारा, उसका जमाई सहित दो आरोपियों ने घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट की। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
