खुले में कुर्बानी देने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने खुले में कुर्बानी देने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला सुल्तानपुर गांव से जुड़ा है।
देहात थाने में तैनात दरोगा शरद यादव ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बकरीद के दौरान वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त करते वक्त वह गांव सुल्तानपुर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मदरसे के पास खुले स्थान पर पशुओं की कुर्बानी दी जा रही है जबकि खुले में कुर्बानी करने पर शासन की ओर से पूरी तरह प्रतिबंध है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए जबकि पशुओं के अवशेषों को मौके पर छोड़ गए। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढे में दबाया और ततारपुर के रहने वाले मतीन त्यागी, नासिर, गुलजार और फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

