शराब के रुपए न मिलने पर मां-बाप को पीटा, जान से मारने की दी धमकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भड़गपुर में संपत्ति नाम कराने व शराब के लिए रुपए न देने के चलते बेटे ने अपने ही मां-बाप के साथ बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान दोनों घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों को देखकर आरोपी मां-बाप को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव के रहने वाले दिनेश शर्मा ने बताया कि उसका बेटा अंकुर 7 जून की शाम को शराब के लिए रुपए मांगने के लिए आया। रुपए न देने पर उसे और उसकी पत्नी मुनेश के साथ जमकर मारपीट की जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अंकुर शराब पीने का आदि है जो संपत्ति को अपने नाम कराना चाहता है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069

