बाबूगढ़ बना अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का अड्डा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा में आबादी के बीच अवैध एलपीजी गैस किट में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। आबादी के बीच लोगों की जान को दांव पर लगाकर यहां पर गांव का रहने वाला अंसार नाम का व्यक्ति अपनी गाड़ी में लगी अवैध एलपीजी गैस किट में गैस भर रहा था कि अचानक नासमझ की लापरवाही के कारण लोगों की जान पर बन आई। गाड़ी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई जिन्होंने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा और लोग बाल-बाल बच गए। गांव में पिछले लंबे समय से अंसार अपनी गाड़ी में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरता आ रहा था। यह गांव अवैध रिफिलिंग का अड्डा बन गया था। वह कभी पकड़ा नहीं गया जिसके चलते उसके हौसले बुलंद होते गए और उसने आबादी के बीच लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अवैध रूप से रिफिलिंग की। हापुड़ की सड़कों पर और भी ऐसी गाड़ियां दौड़ रही हैं जिसमें अवैध किट, हूंटर आदि लगे है।
हापुड़ में कई विभाग सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाते हैं। पुलिसकर्मी भी सघन चेकिंग अभियान चलाती है लेकिन न जाने क्यों इस तरह की अवैध एलपीजी किट पर कार्रवाई नहीं होती। मामला रविवार का है जब गांव मुदाफरा निवासी अंसार अपनी गाड़ी में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहा था। तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। आग लगते देख आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए जो पसीने में तर हो गए। पहले तो लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता न मिली तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जब यह हादसा हुआ उस दौरान लोगों ने अंसर को जी भरकर कोसा। बताया जा रहा है कि यहां पर और गाड़ियों में भी इस तरह गैस भरी जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह के अवैध व जोखिम भरे धंधे को बंद किया जाए।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

