जैन समाज के मेधावी छात्र- छात्राएं सम्मानित

0
20








जैन समाज के मेधावी छात्र- छात्राएं सम्मानित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पर आयोजित समारोह मे जैन मिलन द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल, इन्टर बोर्ड परीक्षाओ मे 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जैन छात्र छात्राओ,आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चो तथा आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम को सम्मानित किया गया।जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक सुरेश चन्द जैन, मंत्री राजीव जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष अनिल जैन, शकंर गंज जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, सुनील जैन, बिजेंद्र कुमार जैन, हेमराज जैन, राजीव जैन आलू वाले,प्रभा जैन ,स्वलिप जैन आदि ने जैन मेधावी छात्र छात्राओ,आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों तथा आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम को प्रतीक चिह्न, गिफ्ट देकर सम्मानित किया। आर्टिस्ट सिद्धार्थ गौतम ने जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का स्वंय एक चित्र बनाकर भेंट किया। समारोह का शुभारंभ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित लोगो ने 15 मिनट सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि जैन समाज के मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान उन्हे जीवन मे और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। शकंर गंज जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि समाज मे अच्छे कार्य करने वालो को पुरस्कृंत किया जाना चाहिए जिससे समाज मे अन्य लोगो को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिले। पारितोषिक का सौजन्य सुनील जैन पक्का बाग ने किया। समारोह के उपरांत जलपान का सौजन्य राजीव जैन एडवर्टाइजिंग कम्पनी की ओर से हुआ।समारोह मे विशेष आमंत्रित देवननदनी हस्पताल के डाक्टर शिव कुमार ने रक्त दान के विषय मे बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के लोग जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 के आसपास है स्वस्थ हैं रक्त दान कर सकते है ।रक्त दान से शरीर मे कमजोरी नही आती है यह परोपकार का कार्य है।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here