चाइनीज मांझा बना लोगों की जान का खतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बिकने वाला चाइनीज मांझा लोगों की जान का खतरा बना है। पिलखुवा से खबर आई है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। यह मामला रविवार का है। जानकारी के अनुसार धर्म कांटे वाली गली निवासी जितेंद्र रविवार की दोपहर को किसी काम से फ्लाई ओवर से होकर जा रहा था। इसी बीच चाइनीज मांझा आकर उसके गले अटक गया जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह आनन फानन में मांझे को हटवाया गया। यह सांझा न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने मांझे की बिक्री और उपयोग पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

