
बोर्ड परीक्षा- गलतियों में सुधार अब 31 अक्टूबर तक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में हुईं त्रुटियों के संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर तक कर दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि परिषद की बेवसाइट पर विषय वर्ग, नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जाति, फोटो या अनुक्रमांक संबंधी त्रुटियों का ऑनलाइन संशोधन निर्धारित तिथि तक करा लें। पहले 25 अक्तूबर तक संशोधन करने के निर्देश थे। परीक्षार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र, अंक पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न हो और विद्यार्थियों को परेशान न होना पडे. इसके लिए परिषद द्वारा पोर्टल पर संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।
आसान किस्तों पर खरीदें एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव: 9536777474

























