
मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी बाइक चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोहन पाल ने धौलाना थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बाजार में सामान खरीदने आए थे और स्प्लेंडर बाइक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी की थी। जब वह दुकान से सामान लेकर मुड़े तो बाइक गायब मिली। बाइक को काफी तलाशा लेकिन बाइक हाथ नहीं आई जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध बाइक ले जाता हुआ दिखाई दिया। पीड़ित ने मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

























