
पिलखुवा: सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस कट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर के थाना नेहटोर की चांदपुर रोड पर स्थित मीनला मुस्तफाबाद निवासी साहिल पुत्र महिपाल बुधवार को काम के सिलसिले में गाजियाबाद गया था जो गुरुवार को बाइक से वापस लौट रहा था कि वह पिलखुवा में सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

























