भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने किया योग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक योग शिविर का आयोजन सुबह 6 बजे से श्री सनातन धर्म सभा कोठी गेट हापुड़ पर किया गया।
योग शाखा के संरक्षक राजीव जिंदल द्वारा कराया गया ,शाखा संरक्षक राजीव जिंदल ने कहा कि योग करने से मन शांत और शरीर स्वस्थ रहता है। योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के विषय मे भी उन्होंने जानकारी दी।
संस्था अध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि योग दिवस पर हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष शिविर लगाया जाता है।
सचिव मयंक मित्तल ने योग शिविर में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में संस्था के 17 सदस्यों की उपस्थिति रही।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

