संभल कर निकलें कल रात 12 बजे से रहेगा रूट डायवर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गंगा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाते हैं। ऐसे में लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्सन का फैसला लिया है। गुरुवार को ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मौके पर ब्रजघाट पर करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं के तीर्थ नगरी पहुंचने की संभावना है जिसे देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है जोकि 3 जून की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा जिसके तहत ट्रक, कंटेनर, निजी बस वैकल्पिक मार्गो से होकर जाएंगे जबकि दही, फल, दूध व सब्जी के वाहन व एंबुलेंस हाईवे पर यथावत चलते रहेंगे।
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात : दिल्ली और जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावठी होते हुए पेरिफेल एक्सप्रेसवे से होकर जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बवराला, बहजोई, डिबाई, चंदोसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।
दिल्ली और जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात : हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से, गुलावठी होते हुए जनपद बुलंदशहर, नरोरा, वबराला, बहजोई, डिबाई, चंदोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाऐंगे।
मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात : मुरादाबाद वाया छजलैट, नूरपुर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली को जाएगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
