बाबूगढ़: ठेके की शिफ्टिंग के दौरान हुआ प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में मंगलवार को मार्केट में शराब के ठेके की हो रही शिफ्टिंग के दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिला सीमा ने जानकारी देते हुए बताया शराब के ठेके को मार्केट से बाहर किया जाए। मार्केट में ठेके की शिफ्टिंग हुई तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन पर डटे रहेंगे। इस दौरान सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची जिसने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
दरअसल गांव में ठेके को मार्केट में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। सभी एकत्र होकर सड़कों पर उतरे और उन्होंने शिफ्टिंग का विरोध किया और कहा कि बाजार में आने जाने वाली महिलाओं के साथ शराबी शराब पीकर छेड़छाड़ करेंगे। छात्रों का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में मार्केट में शिफ्टिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

