बाबूगढ़: सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एक्टिविटीज का आयोजन
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ की डिपो रोड पर स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न तरह की एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि हर शनिवार को स्कूल में इस तरह की एक्टिविटी आयोजित होती है जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो। शनिवार को जूडो-कराटे, मार्शल आर्ट, योग आदि का आयोजन किया कराया गया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति वर्मा ने बताया कि प्री-नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के एडमिशन बिल्कुल फ्री हैं। विद्यालय में समय-समय पर एक्टिविटीज का आयोजन कराया जाता है। बालिकाओं के लिए विशेष नृत्य, सेल्फ डिफेंस, योगा, मार्शल आर्ट आदि का आयोजन किया जाता है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

