क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन की ठगी की कोशिश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी युवक को ठगों ने हरियाणा का क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ठगी का प्रयास किया। इसके पश्चात पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ले के रहने वाले युवक ने शनिवार को पुलिस को बताया कि मोबाइल पर दोपहर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा से बात कर है। कॉलर के अनुसार क्राइम ब्रांच के कुछ फोटो मिले हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। ऐसे में ठग ने रुपयों की मांग की जिसने उसे खाता नंबर भी दिया लेकिन पीड़ित झांसे में नहीं आया जो तुरंत कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। उसके बाद साइबर डेस्क इंचार्ज ने युवक को समझाया और जांच का आश्वासन दिया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
