फरवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड होगा जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबंद्धित स्कूलों में 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। 15 फरवरी से बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बीच विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में लगभग 44 लाख विद्यार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा उसी दिन उद्यमिता के पेपर से शुरू होगी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
