कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी सावन महा शिवरात्री कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी। आगामी दस जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु हो जाएंगी और कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटना शुरु हो जाऐगे।
मेरठ मंडल के कमीश्नर सभागार में आयुक्त डा० हृषिकेश भास्कर यशोद व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज के जिलाधिकारियों व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि – डीजे कांवड़ में डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरुप हो। डीजे में क़िसी प्रकार का आपत्तिजनक गाने ने बजे। इसे – सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने अधिकारियों से समस्त कांवड मार्गांव 1. मंदिरो के आसपास साफ-सफाई, पथ प्रकाश, झाड़ियो की छंटाई, संवेदनशील . – स्थानो पर कैमरो की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, सड़क मरम्मत और कांवड़ के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहो पर निगरानी रखने, बाइक एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियो को कम्यूनिकेशन प्लान साझा करने और रूट डायवर्जन की जानकारी विभिन्न माध्यमों से आम लोगों तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बता दें कि जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थापित शिवालयों में लाखों कांवड़िए हरिद्वार व बृजघाट से गंगा जल लाकर जलाभिषेक करते है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

