हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली के पंजाबी बाग में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 30 वर्षीय महिला का गला दबाकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पिलखुवा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अंकुर राणा पुत्र राकेश निवासी खेड़ा पिलखुवा है जिसने अवैध संबंधों के शक में अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का पर्स और घटनास्थल से आरोपी का मोबाइल फोन बरामद किया है।
ज्ञात हो कि रविवार को गांव खेड़ा के जंगलों में एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान 30 वर्षीय पूनम उर्फ सीमा के रूप में हुई जो कि दिल्ली के पंजाबी बाग में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। कॉल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस ने अंकुर राणा को हिरासत में लिया जिसने सख्ती से पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ही पूनम की हत्या की है। दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच परिजनों ने पूनम की शादी कहीं और कराई थी। शादी के तीन महीने बाद ही वह अपने पति को छोड़कर वापस प्रेमी के पास लौट आई थी। वह काफी समय से पूनम के साथ रह रहा था और दिल्ली में मजदूरी करने लगा। पूनम ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। दोनों के बीच में किसी बात को कहासुनी हुई जिसके बाद अंकुर राणा ने पूनम को मौत के घाट उतार दिया।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483
Home शहर चुनें Pilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़ ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार