धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में लेनदेन को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार ने एक युवक को जमकर पीटा। धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले अनवार ने बताया कि उसके बेटे चांद ने मोहल्ले के ही शोएब से अपना मोबाइल फोन ठीक कराया था। इसके लिए उनके पुत्र ने शोएब को एक हजार रुपए भी दिए। मामला एक मार्च का है जब शोएब अपने पिता हसमुद्दीन के साथ मोहल्ला स्थित दुकान पर आया और उनके पुत्र से 200 रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपी शोएब उसके पिता हसमुद्दीन व साद ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205


