हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा 66 लाख से सात सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। जिसमें 11 लाख से श्यामपुर से हबिसपुर का शेष भाग, 11.40 लाख से कुराना से बंगोली मार्ग, 7.70 लाख से शरीफाबाद संपर्क मार्ग, 14.40 लाख से भोवापुर से फुलडेहरा मार्ग, 20.60 लाख से सिंभावली से नवादा मार्ग, 2.60 लाख से हाईवे 24 से अनवरपुर मार्ग और 1.40 लाख से हापुड़-मोदीनगर मार्ग से गोयना संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी।
अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena


