कैंटर में क्रूरता से भरे हुए थे भैंस के 86 बच्चे, चालक व परिचालक की तलाश शुरू

0
47









कैंटर में क्रूरता से भरे हुए थे भैंस के 86 बच्चे, चालक व परिचालक की तलाश शुरू

हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): बुलंदशहर के गुलावठी से मसूरी जा रहे एक कैंटर को जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में हिंदू गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने रोका। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी धौलाना पुलिस को दी। थाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात देखकर दंग रह गए। कैंटर में बड़े ही क्रूरता से 86 भैंस के बच्चों को ठूस-ठूस कर ले जाया जा रहा था। बताते हैं कि कटान के लिए भैंस के कतरों को ले जाया जा रहा था। जब पुलिस ने जांच की तो देखा कि 86 कटरों में से दो मृत अवस्था में थे। इतनी क्रूरता से भैंस के बच्चों को भर गया था कि वह बेहद ही तकलीफ में दिख रहे थे।

जब हिंदू गौ रक्षा दल अध्यक्ष सुमित राणा अपनी टीम के साथ विरोध करने लगे तो ककराना पेट्रोल पंप के पास रोके गए इस काउंटर के चालक और क्लीनर भागने लगे। जब कार्यकर्ताओं ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चाकू से हमला करने की भी कोशिश की। हालांकि कैंटर में सवार एक युवक को हिरासत में लिया है। कैंटर चालक और क्लीनर फरार है।

गुलावठी के एक ठिकाने से क्रूरता से भैंस के बच्चों को भरकर मसूरी भेजा जा रहा था। यह वाहन कई चेक पोस्ट से होकर गुजरा लेकिन बुलंदशहर पुलिस की निगाह तक नहीं पड़ी। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि धौलाना पुलिस मामले में गुलावठी पहुंचकर जांच कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here