पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोड़ी कला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पत्नी को घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मोड़ी कला निवासी सबा ने बताया कि 8 साल पहले उसका निकाह दीन मोहम्मद के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। आए दिन मारपीट के साथ पति उसे तरह-तरह की यातनाएं देता। शनिवार को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने गाली गलौज कर पीड़िता पीटा और उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। विवाहिता थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
