निकाह का झांसा देकर किशोरी को किया अगवा, सात पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। किशोरी के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने किशोरी के माध्यम से घर से सोने के आभूषण, दो लाख रुपए की नकदी भी चोरी की है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
17 साल की किशोरी के पिता ने बताया कि वह कामगार है और कुछ समय से पड़ोसी महजबी के पास आना-जाना था। शुक्रवार की रात महजबी और उसके देवर हैदर ने बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को अगवा कर लिया। आरोप है कि आरोपियों को झांसी में आकर पुत्री घर से सोने के कुंडल, दो जोड़ी पायल, करीब दो लाख रुपये अपने साथ ले गई। मजहबी, हैदर, मुजम्मिल, शाहनवाज, शाहरुख, शहजाद और आमिर ने साजिश के तहत नाबालिग को निकाह का झांसा देकर अगवा कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
