हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 23 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी की गई प्रेज विज्ञप्ति के अनुसार जनपद हापुड़ में अभी तक 23 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।

सरकारी प्रेस रिलीज़ द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 25 मार्च से लेकर शनिवार तक जनपद हापुड़ में कोरोना आरटी-पीसीआर विधि द्वारा कुल 38,029 तथा एंटीजन किट द्वारा 38,601 एवं ट्रू-नेट विधि द्वारा 587 कोविड टेस्ट किए गए हैं। इन कोरोना सैंपलों में से 1,559 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं जिनमें से 1,445 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 91 है जो एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पताल में भर्ती है। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते 23 मरीजों की जान जा चुकी है।
अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप:

Hapur: FREE HOME DELIVERY के साथ पूरे हफ्ते चखें SHREE RATHNAM का जायका:
