हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एस.डी.एम कोर्ट में पेश किया। 16 अभियुक्तों पर शांति भंग करने का आरोप है। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई 151 के अंतर्गत की है।
बता दें कि मामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी तथा गांव बदरखा का है जहां किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर शांतिभंग करने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस ने थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी के निवासी मुनकाद, दानिश, राहत, नदीम, इरफान, परवेज, नासिर तथा मौहल्ला सेगेवाला निवासी ढिल्लू, अमन, गांव बदरखा निवासी अब्दुल वाहिद, आसिफ, बृजघाट के दीपक, आहाता बस्ती राम के गौरव तथा रविदास चौक के आकाश को गिरफ्तार किया है।


FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
