जनपद में लगाए जाएंगे 11.50 लाख पौधे

0
52
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शासन ने विभागों को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। 14 विभागों को शासन ने 11,51,210 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसके बाद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि जिन स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे उनको चिन्हित किया जा रहा है।
जाने किस विभाग का कितना लक्ष्य:

विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर – 111350
विकास खंड सिंभावली – 120630
विकास खंड हापुड़ – 172600
विकास खंड धौलाना – 102080
वन विभाग – 100000
पंचायती राज विभाग – 57680
एचपीडीए – 15000
लोक निर्माण विभाग – 12880
रेशम विभाग – 27730
कृषि विभाग – 97220
उच्च शिक्षा विभाग – 20580
रेलवे विभाग – 23380
उधान विभाग – 63932
पर्यावरण विभाग – 50456

पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here