हापुड़ में बिक रहा है मिलावटी तिल का तेल

0
713
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कार्यरत औषधि प्रशासन व खाद्य सुरक्षा टीम मिलावट खोरों पर नजर रख कर सैम्पलिंग कर रही है, परंतु टीम की एक खाद्य वस्तु से बची हुई है और वह है तिल का तेल।
हापुड़ के खुले बाजार में बिकने वाला तिल का तेल पूरी तरह मिलावटी व कैमीकल युक्त है और गुणवत्ता व मानक पर तो खरा उतरता ही नहीं है। हापुड़ में तिल का तेल खुले आम 110-120 रुपए प्रति लीटर बोतल में बिक रहा है। हापुड़ में तिल का भाव 125-150 रुपए प्रति किलो है।
यह सोचने का ही प्रश्न है कि तिल के भाव से तिल का तेल कैसे सस्ता हेा सकता है। इससे पता चलता है कि हापुड़ में बिकने वाला तिल का तेल पूरी तरह मिलावटी व कैमीकल युक्त है।
तिल का तेल खाने,पूजन,मालिश आदि में इस्तेमाल होता है। मिलावटी तेल स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह खतरनाक है।

DIWALI OFFER: BUY FOUR GET ONE FREE: चार Pizza खरीदने पर एक Pizza FREE! अभी कॉल करें: 8979755041, 7055225333, 9286667087