मां शीतला से मांगी निरोगी परिवार की दुआएं

0
171
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन : बसौड़ा पर्व सोमवार को यहां धूमधाम से धार्मिक परम्पराओं के अनुसार मनाया गया और महिलाओं ने मां शीतला का पूजन कर शीतला माता से परिवार को निरोगी रखने तथा हापुड़ में कोरोना वायरस न फटकने की प्रार्थना की।
  वैसे तो बसौड़ा पर्व पर होली के बाद आने वाले सोमवार से ही शुरू हो जाता है, परन्तु यह मान्यता है कि जिस दिन का होली पर्व होता है, अगले सप्ताह उसी दिन का बसौड़ा मनाया जाता है।
  घर-घर महिलाओं ने कल बासी भोजन तैयार किया और बासी भोजन व पूजा सामग्री लेकर महिलाओं का  आज सुबह शिवपुरी में स्थित मां शीतला माता मंदिर पहुंचना शुुरु हो गया। मां शीतला की पूजा हेतु महिलाओं का इतना हुजूम उमड़ा कि उन्हें मिलों लम्बी लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। महिलाओं ने   शीतला मां का दूध से मिश्रित जल से जलाभिषेक कर बासी भोजन, बुरकले आदि अर्पण किए। महिलाओं ने मां शीतला से परिवार को निरोगी रखने तथा देश को विकास की ओर ले जाने की कामना की। कहते है कि शीतला देवी के पूजन से परिवार चेचक जैसे संक्रामक रोगों से दूर रहता है और सदैव मां की कृपा बनी रहती है। बच्चों ने बाजार में खूब चाट-पकौड़ी उड़ाई।
  मां शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति  की ओर से मोहन सिंह, ताराचंद, सतीश चंद, ज्ञानी मिस्त्री आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।
हापुड़ में महिलाएं पूजन करते हुए। (छाया:सीमन)