पंच परमेश्वर ग्रामीण पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र का शुभारंभ 7अक्टूबर को

0
342
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):मुबारकपुर गांव में 7 अक्टूबर को पंच परमेश्वर ग्रामीण पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र का शुभारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय निदेशक और तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डॉक्टर चंद्रशेखर प्राण आ रहे हैं।पश्चिमी उत्तर प्रदेश से तीसरी सरकार अभियान के प्रभारी प्रमोद चौधरी और शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया हापुड़ जिले में पहला ऐसा सूचना केंद्र बनाया जा रहा है जिसमें पंचायतों से संबंधित सभी जानकारियां जिले के सभी गांव तक पहुंचाई जाएंगी ।इसमें तीसरी सरकार अभियान का पूरा सहयोग रहेगा तीसरी सरकार अभियान उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आज सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है और इसके संस्थापक डॉक्टर चंद्रशेखर प्राण राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, व पंचायती राज लखनऊ के साथ मिलकर लगातार ग्राम पंचायतों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए और उन को और अधिक मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। आज देश के 10 राज्यों में तीसरी सरकार अभियान पंचायतों को सशक्त कर रहा है ,इसी कड़ी में हापुड़ जिले से शौर्य शक्ति फाउंडेशन की टीम तीसरी सरकार अभियान के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के गांव को आत्मनिर्भर करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
आशुतोष शर्मा ने बताया जब तक नौजवानों को ग्राम पंचायतों के विषय पर सही जानकारी नहीं होगी तब तक उनको विकसित करना भी संभव नहीं है इसीलिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पंच परमेश्वर ग्रामीण पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र बनाए जाएंगे जिसकी शुरुआत हापुड़ जिले के मुबारकपुर से होने जा रही है
इस मौके पर पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधि और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी पंचायत संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888