जसरूपनगर के संदिग्ध ठिकाने से महिलाएं परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां मोदीनगर रोड पर स्थित जसरूप नगर में एक ठिकाने पर संचालित संदिग्ध गतिविधियों से महिलाओं में रोष व्याप्त है। महिलाओं ने बुधवार को कलैक्ट्रेट पहुंच कर अपनी परेशानी बताई और ठिकाना संचालकों के विरुद सख्त कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि जसरूपनगर के एक मकान में संचालित संदिग्ध गतिविधियों के चलते हर वक्त लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ठिकाने पर आने वाले लोग शराब के नशे में होते हैं और मौहल्लावासियों के साथ उनका व्यवहार उचित नही है। ये शराबी किसी के घर पर डोर वेल बजा देते है। महिलाओं की मांग है कि संदिग्ध ठिकाने के विरुध्द जरूरी कार्रवाई की जाए।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
