स्कूलों चलो अभियान के तेहत 447 बच्चों के दाखिले

0
25









स्कूलों चलो अभियान के तेहत 447 बच्चों के दाखिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्कूल न जाने वाले बच्चों को खोज कर उन्हें स्कूल भेजने वाले अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इस अभियान के तहत 447 बच्चे है। नए शैक्षिक सत्र में दाखिला दिया गया है। यह सब परिषदीय स्कूलों की टीचर से मेहनत का परिणाम है।

एक अप्रैल को जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हुआ था। नया शैक्षिक सत्र’ शुरू होने के साथ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित कर उनके दाखिले कराने के लिए अभियान भी शुरू हुआ। अब स्कूलों के शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। अप्रैल से अब तक जिले में 447 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को खोजा गया है। बच्चों को खोजकर उनके नजदीक के सरकारी स्कूलों में एडमिशन भी कराये गए हैं।

जूते, मोजे स्कूल ड्रेस के लिए 1200 रुपये मिलेंगे: जनपद के सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते, मोजे एवं स्कूल देरस के लिए 1200 रुपये मिलते हैं। बच्चों के अभिभावकों के खाते में उक्त धनराशि भेजी जाती है। आउट ऑफ स्कूल सभी बच्चों के अभिभावकों को उक्त धनराशि मिलेगी।

बीएसए हापुड़ रितु तोमर का कहना है कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित करने के लिए जिले में अभियान चल रहा है। अभियान के तहत अब तक जिले में 447 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को खोजा गया है। सभी के नजदीक के सरकारी स्कूलों में दाखिले कराये गए हैं।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here