सर्दी बढ़ने से अंडे के दामों में भी आया उबाल, हुआ महंगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दी के मौसम में अंडे की मांग बढ़ गई है। ऐसे में अंडे के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंडे के फुटकर व्यापारियों का कहना है कि सर्दी की शुरुआत से पहले अंडे की कैरेट के दाम 170 रुपए थे जो मांग बढ़ने के साथ 220 रुपए तक पहुंच गए हैं। पीछे से दाम बढ़ने की वजह से सर्दियों में लोगों को अंडा खाना थोड़ा महंगा पड़ रहा है। उबला हुआ अंडा 10 से 12 रुपए में बिक रहा है। सर्दी शुरू होने से पहले कच्चा अंडा छह रुपए का मिल रहा था जिसके दाम अब बढ़कर आठ रुपए प्रति अंडा हो गया है जिसकी वजह से उबले हुए अंडे, एग करी, आमलेट आदि के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166