शेयर बाजार में डूबे पैसे तो जबरन ले ली गाड़ी

0
55








शेयर बाजार में डूबे पैसे तो जबरन ले ली गाड़ी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शेयर बाजार में पैसे डूबने पर शेयर बाजार में निवेश करने वालों ने एक व्यक्ति की गाड़ी जबरन ले ली। स्टाम्प पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। इतना ही नहीं बैंक खातों के चेक भी ले लिए। आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर व्यक्ति घर छोड़कर चला गया। इसके बाद व्यक्ति की पत्नी ने न्यायालय का रुख किया और कोर्ट के आदेश पर मामले में दो नामजद व चार अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

हापुड़ के मोहल्ला सराय चांद खान की नर्गिस ने बताया कि उसका पति शेयर मार्केट में बैंकों से लोन दिलाने का काम करता है। कुछ महीने पहले स्वर्गाश्रम रोड स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी का प्रियांशु, उसकी पत्नी विशाखा आदि लोग उसके पति के पास आए थे। इन सभी ने पति से शेयर मार्केट में रुपए निवेश करने के लिए कहा। रुपए निवेश करने के बाद सभी लोगों को लाभ भी पहुंचा लेकिन भाव गिरने के कारण उसके पति और सभी लोगों द्वारा किया गया निवेश का पैसा डूब गया जिसके बाद आरोपी उसके पति को सताने लगे और 11 जनवरी 2025 को प्रियांशु अपनी पत्नी विशाखा, चार अज्ञात लोगों को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा। आरोपियों ने गाली गलौज कर अभद्रता की। पति पर संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर आरोपियों ने पति के हाथ से गाड़ी की चाबी छीन ली और उसके बाद डरा धमकाकर पति से स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। पति से उसके खाते के चेक भी ले लिए। आरोपी जबरन पति की कार वहां से लेकर भाग गए। प्रताड़ित व्यक्ति 26 फरवरी को घर से कहीं चला गया। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रियांशु और विशाखा तथा चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here