फिसड्‌डी रह गया गेहूं खरीद लक्ष्य

0
24








फिसड्‌डी रह गया गेहूं खरीद लक्ष्य

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकारी गेहूं खरीद में जनपद हापुड़ फिलहाल 90 प्रतिशत पीछे रह गया है, जबकि सरकारी गेहूं खरीद 15 जून को बंद होना प्रस्तावित है। जनपद में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत होना शासन के लिए चिन्ता का विषय है।

गेहूं खरीद में जनपद के फिसड्‌डी रहने के पीछे एक कारण नजर आ रहा है। खुले बाजार में गेहूं का दाम सरकारी खरीद मूल्य से ऊंचा होना। हापुड़ में इस समय गेहूं का भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। मेरठ रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक फ्लोर मिल ने तो 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिचौलियों के माध्यम से खरीदी है, ताकि उत्पादन व सप्लाई लाइन न टूटने पाए। इस आटा मिल पर तो स्टाक लिमिट का भी असर नहीं पड़ा।

जिला विपणन अधिकारी समरेन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद हापुड़ में गेहूं खरीद हेतु 32 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए है जिन पर 810 किसानों ने 17 हजार 500 कुन्तल गेहूं बेचा है, जो लक्ष्य का मात्र 10 प्रतिशत है।

सूत्र बताते है कि गेहूं में तेजी की सम्भावना के मद्देनजर किसान ने गेहूं रोक लिया है और आटा उत्पादक यूनिटे अन्य जनपदों से गेहूँ खरीद कर आवश्यकता की पूर्ति कर रही है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here