गंगा स्नान के बाद श्रध्दालु छोड़ गए गंदगी के ढेर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर गंगा स्नान हेतु पहुंचे करीब दस लाख श्रध्दालुओं को गंगा तट व बृजघाट क्षेत्र में जो कार्य नहीं करने चाहिए थे, उन्होंने वे सब काम करके दिखा दिए। अब आप ही सोचें कि उन्होंने क्या कमाया।
श्रध्दालुओं के गंगा स्नान के बाद लौट जाने के बाद वे अपने पीछे कूड़ा-करकट व गंदगी के ढेर छोड़ गए है, जो नगर पालिका गद्मुक्तेश्वर के लिए एक चुनौती बन कर सामने आए हैं।
श्रध्दालु अपने पीछे स्नान के वस्त्रों के ढेर, पत्तल दोने, गिलास, पोलीथीन, फल और सब्जियों के छिलके सहित सड़े हुए खाद्य पदार्थ छोड़ गए। इस गंदगी में पक्षी, पशु विचरण कर रहे है और बदबू भी उठने लगी है।
पालिका की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी का कहना है कि बृजघाट क्षेत्र की सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं और जल्दी ही गंदगी की सफाई हो जाएगी।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
