महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था ,पुलिस ने थामा,भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले एक आरोपी को गढ रोड से धर दबोचा।आरोपी हैदर नगर हापुड का फरियाद है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur