वोटर लिस्ट निशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनाक 01-01-2025 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिंनाक 07 जनवरी, 2025 को विहित प्रक्रिया के अनुसार जनपद हापुड़ के कुल 442 मतदान केन्द्रों पर विधिवत रूप से कराया जा चुका है। जनपद हापुड के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 58-धौलाना (आंशिक), 59-हापुड़ (अ.जा.) एवं 60-गढमुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलिया सम्बन्धित मतदान केन्द्रो (पदाभिहित स्थल ) / मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों (तहसील कार्यालय) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, हापुड़ में अन्तिम प्रकाशन के दिंनाक 07-01-2025 से एक सप्ताह के लिए निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी ।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

