विजिलेंस को दो कोल्हूओं पर मिली 20 लाख की बिजली चोरी

0
1804
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार की रात को विजिलेंस विभाग की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की जहां दो कोल्हूओं पर बीस लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। विभाग ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है।
प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि अवर अभियंता जेपी यादव, सहायक अभियंता मीटर गौरव पाल, अधिशासी अभियंता रेड्स वीरेंद्र कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने असीलपुर में शहनाज पुत्र ताहिर के कोल्हू पर छापा मारा जहां तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। लोड की गणना करने पर पता चला कि 10.52 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही है। इसी के साथ रसूलपुर में भी विभाग ने छापा मारा जहां शहनाज पुत्र ताहिर का ही खोलूं था। वहां पर भी बिजली चोरी की जा रही थी। गणना करने पर 10.52 किलोवाट भार की बिजली चोरी मिली। ऐसे में दोनों कोल्हूओं पर करीब 20 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065