हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी कृषक सेवा सहकारी समिति चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने राष्ट्रीय मजदूर संगठन के नेतृत्व में गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि जिन उम्मीदवारों की सूची निर्वाचित अधिकारियों ने 15/03/2023 बुधवार की शाम 5:00 बजे चस्पा की थी। अगले दिन उसे बदल दिया गया। किसानों का कहना है कि नाम काटकर दूसरी सूची चस्पा कर दी गई। बदली लिस्ट को देख किसानों का गुस्सा फूट गया वह धरना प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने निष्पक्ष चुनाव ना होने पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी।
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर सुनीता सिंह, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया।
इस दौरान रविंद्र चौधरी, तरुण सिवाल, शिवकुमार त्यागी, नितिन बाना, वीरपाल, रविंद्र प्रधान, विजेंद्र दरोगा , रोहित, मोहित, रवि आदि धरने में उपस्थित रहे।