कुत्ते को डंडे से पीटने की वीडियो हुई वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरगंज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो 25 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे के आसपास की है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक आया और उसने हाथ में लिए डंडे से कुत्ते पर वार कर उसे जमकर पीटा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए और उन्होंने इस घटना का विरोध किया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास का है। जब मोहल्ला रघुवीर गंज में एक कुत्ते पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। डंडे से कुत्ते को जमकर पीटा। कुत्ते ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए व्यक्ति से कुत्ते को पीटने का विरोध किया। इस दौरान लोगों में कहासुनी हो गई।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
