हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है। योगी सरकार ने राज्य में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।
बता दें लगातार बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी से हुई फिर इसे मंगलवार, गुरुवार और फिर दस मई यानी सोमवार तक बढ़ाया गया था। अब सरकार ने इस अवधिक को बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया है। राज्य में अब 17 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान आवश्य सेवाएं जारी रहेंगी।
Brainwaves International School, For Admission 8791258181, 8279806606:
