यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू

0
54







यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 43 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को दो पालियों में दसवीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों ने परीक्षा दी। सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को तीन ज़ोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर से कक्षाओं को लैस किया गया है। दसवीं कक्षा का हिंदी की परीक्षा देकर लौटे छात्रों के चेहरे खिल उठे।

आपको बता दें कि परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को पूरी तरीके से वॉइस और सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। गुरुवार की सुबह पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चली जबकि दूसरी पाली का समय अपराह्न 2:00 बजे से शाम सवा 5:00 बजे तक है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878