विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए नकद, लैपटाप, प्रिंटर, एयरटेल एक्सट्रीम फाईबर तथा फर्जी दस्तावेज बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर पुलिस विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों की खोज में जुटी थी कि दो शातिर बदमाश पुलिस ने धर दबोचे। पकड़े गए बदमाश थाना सिम्भावली के गांव मुरादपुर का इमरान, तथा आगरा के गांव बीरई का रविकांत शर्मा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो लैपटाप, प्रिंटर, विजिटिग कार्ड, 50 हजार रुपए नकद आदि बरामद किए है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस से समक्ष स्वीकार किया है कि वे लोगों को धोखा देकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख रुपए की ठगी कर चुके है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है।