Google search engine
Home Blog

अक्षय चौधरी मैन आफ दी मैच

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ के कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एच आर सी क्लब व क्रिक लवर्स इलैवन के बीच टी-10 मैच खेला गया।एच आर सी क्लब नें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए।अक्षय चौधरी नें बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिक लवर्स की तरफ से अक्षय चौधरी नें आते ही धुआँधाड़ बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर दी व मात्र 22 गेंदों में 12 चौक्कों व 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 68 रन बनाकर अपनी टीम को मात्र 3.5 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी।हापुड़ जिले में आयोजित यह पहला टी-10 मैच था।अक्षय चौधरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हापुड़: वृक्षारोपण माहा अभियान के दिनदोयमी में विशाल पेड़ को काटते दिखे कुछ लोग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को महावृक्षारोपण अभियान चलाया गया तो वहीं दूसरी ओर हापुड़ के गांव दोयमी में मुख्य मार्ग पर एक निर्माणाधीन भवन के आगे एक वेद विशाल वृक्ष को काटा जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों ने कई सवाल खड़े किए हैं। हरे-भरे विशाल वृक्ष को मशीनों, आरी से काफी तेजी से काटा जा रहा है। कुछ तो उसकी लकड़ी ठिकाने में भी लगे हुए हैं। निर्माणाधीन भवन के बाहर इस तरह की हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
गांव दोयमी में फ्लाईओवर उतरने के बाद धनौरा की ओर चलते समय आपको यह तस्वीर नजर आएगी जहां बुधवार को एक तरफ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया तो दूसरी ओर उसे पलीता लगाते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। यहां मशीनों तथा कुलहड़ियों के माध्यम से पेड़ को काफी तेजी से काटा जा रहा है। लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं।

हापुड़: विद्यालयों में एक साथ रोपित किए गए 25 हजार पौधे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): “एक पेड माँ के नाम 2.0″ अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहिन / सी०बी०एस०सी०/ आई०सी०एस० माध्यमिक विधालयो में एक साथ 25000 पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हापुड़ के एस०एस०वी०इण्टर कालेज हापुड़ में विजयपाल आढती, विधायक, जनपद हापुड (सदर) के द्वारा पौधा रोपित करते हुए विद्यार्थियों को पौधा वितरित भी किया गया। कार्यक्रम में शैलजा कुमारी प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ एवं विजय गर्ग प्रधानाचार्य एस०एस०वी०३०का० हापुड़ के द्वारा भी ” एक पेड माँ के नाम” रोपित किया गया।
इसके साथ ही हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़, देवेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी हापुड़, शैलजा कुमारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़, शैलेन्द्र कुमार, ए० डी०आई०ओ०एस०, मीना आनन्द, प्रधानाचार्या दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रीत बिहार हापुड़, डॉ० शुभ्रा अवस्थी, प्रधानाचार्या दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़, डॉ० स्नेहा प्रभा, प्रधानाचार्या आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज हापुड़, डॉ. जया मिश्रा के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रीत बिहार हापुड़, दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज हापुड़ में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद के उक्त चार विधालयो में 3000 पौधे विद्यार्थियो को वितरित किये जाने के साथ ही विद्यार्थियो को पेड लगाओ एवं पेड बचाओं अभियान से अवगत भी कराया गया।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वृक्ष केवल हरियाली नहीं देते, बल्कि ऑक्सीजन, शीतलता, जीवनदायिनी छाया और प्रकृति का संतुलन भी प्रदान करते हैं। आज जब पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसे विषय विकराल होते जा रहे हैं, ऐसे में हर एक लगाया गया वृक्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए सांसों की सौगात है। वृक्ष गंगा की स्वच्छता और जल संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ में दो स्थलों स्वर्ग आश्रम रोड पर बने वृद्धाश्रम एवं गढ़ रोड पर शिव नगर स्थित पार्क में वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ गंगा मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।
अभियान की विशेष उपस्थिति में शामिल रहे लोगों में अलका निम, नमामि गंगे, जनपद हापुड़ की ज़िला संयोजिका, रवि कटारिया नमामि गंगे उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह-संयोजक, अनीता चौधरी महिला सह-संयोजिका, विधानसभा हापुड़, ऋतिक त्यागी हापुड़ विधानसभा संयोजक, करन कुमार, ईश्वर कुमार और गंगा प्रहरी भी उपस्थित रहे।
अलका निम तन-मन-धन से, ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ इस पवित्र अभियान को निरंतर गति दे रही हैं। उनका पर्यावरण और गंगा के प्रति समर्पण प्रेरणास्पद है। चाहे तेज़ धूप हो या व्यस्त दिनचर्या, वह हर बार पूरी लगन से लोगों को जोड़ने, पेड़ों को लगवाने और जनजागरूकता फैलाने में जुटी रहती हैं। उनकी मेहनत हापुड़ में हरियाली और जनभागीदारी की नई लहर ला रही है। यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि “गंगा ही जीवन है” की भावना को समाज में सुदृढ़ करने का प्रयास भी रहा।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

जल लेने के लिए शिव भक्त गोमुख रवाना

जल लेने के लिए शिव भक्त गोमुख रवाना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल लेने के लिए शिव भक्त गोमुख के लिए रवाना हो गए हैं। हापुड़ के गांव दोयमी से श्रद्धालुओं का एक जत्था शिवालय में जल चढ़ाने के जल लेने के लिए गोमुख के लिए रवाना हुआ है जिसमें कुलदीप, पिंटल, गौरव, मोंटी, निशांत आदि शामिल है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

व्यक्ति ने लगाई मध्य गंग नहर में छलांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित बडडा गांव के पास मध्य गंगा नहर में महेश पुत्र उदयवीर निवासी लाडपुर थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर ने संधिग्ध परिस्थितियों में नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीण व्यक्ति को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922

मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित

मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के अनवरपुर में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के मामले में मंगलवार को विश्वविद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत 10 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें पेश की। मामले में जिला न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रख लिया है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
जिला शासकीय अधिवक्ता गौरव नागर ने अदालत से इस मामले में और समय देने की मांग की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि सभी आरोपियों की जमानत पर एक साथ सुनवाई की जाए। 8 जुलाई को अन्य आरोपियों की याचिकाओं पर भी सुनवाई निर्धारित थी। जिला न्यायाधीश ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई की। तारीख 8 जुलाई तय हुई थी। 8 जुलाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

विशेश्वर त्यागी को किसान संगठन ने किया पदमुक्त

विशेश्वर त्यागी को किसान संगठन ने किया पदमुक्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने प्रदेश संगठन मंत्री विशेश्वर त्यागी को संगठन से पद मुक्त करते हुए निष्कासित कर दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह फैसला लिया गया है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष उ० प्र शाहनवाज़ चौधरी संगठन के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और किसानों तथा मजदूरों की 11 मांगो को लेकर एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। संगठन ने दौरान रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस दौरान इमरान खान प्रदेश महासिचव व फिरोज़ खान प्रदेश सचिव व ताज मौहम्मद युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ व इस्माईल त्यागी तहसील अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर व इमरान खान तहसील अध्यक्ष हापुड़ व युसुफ राजा युवा प्रदेश सचिव व अरमान खान नगर अध्यक्ष हापुड़ और भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

हापुड़ नगर पालिका की बोर्ड बैठक में महिला सभासदों ने भी उठाई समस्याएं

हापुड़ नगर पालिका की बोर्ड बैठक में महिला सभासदों ने भी उठाई समस्याएं

हापुड़, सीमन/ अशोक (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ जहां महिला सभासदों ने भी आगे जाकर क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी उठाया। इस दौरान एक महिला सभासद और चेयरमैन के बीच तो कहासुनी हो गई। विकास को लेकर हुई इस कहानी को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह शांत कराया। बैठक में आवारा कुत्ते और बंदरों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा।

हापुड़ नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को हुई। इस दौरान विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती भी मौजूद रहे। अध्यक्ष पुष्पा देवी, ई ओ नगर पालिका व अन्य अधिकारियों तथा सभासदों ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा की जहां सभासदों ने आवारा कुत्ते, बंदरों, प्रभावित जलापूर्ति तथा क्षेत्र की समस्याओं को जमकर उठाया। इस दौरान महिला सभासद भी आगे आई और उन्होंने अपनी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। जल भराव, प्रभावी जलापूर्ति,ईहापुड़ न्यूज़ खड़ंजे, विकास कार्य आदि को लेकर बैठक में हंगामा भी हुआ। प्रस्ताव संख्या 1, 4, 5, 6,14, 15, 16, 25, 35, 36, 42, 46, 51, 52, 53, 58, 59, 65, 69, 80 पास हुए। कांवड़ शिविर को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091

दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के आवाह्न पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उद्घाटन किया और 800 से अधिक विद्यार्थियों को पौधे बांटे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शुभ्रा अवस्थी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, डी.डी.ओ देवेंद्र प्रताप, डी.आई.ओ.एस प्रभारी शैलजा कुमारी, शैलेन्द्र, जया मिश्रा, विजय शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। शिक्षकों द्वारा मातृ शक्ति को समर्पित सुमधुर भजन ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए। विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया और उसके संरक्षण की बच्चों को शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से बदल रहे जलवायु परिवर्तन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। सभी छात्र-छात्राएं एक ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल होकर मां के नाम पर एक पौधारोपण करें और उसका संरक्षण करने का संकल्प लें। पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थी यह लक्ष्य तय करें कि वह एक अन्य व्यक्ति को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें और इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें।
इस अवसर पर DIOS ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का भाव जागृत होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हमारी मातृभूमि, मातृ शक्ति और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान एवं समर्पण के भाव को दर्शाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवेन्दु गुप्ता, ममता शर्मा, के बी सिंह, हरिप्रिया शर्मा, सुशीला सिंह, कामाक्षी गोयल का योगदान रहा।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

error: Content is protected !!