Friday, November 8, 2024
Google search engine
Home Blog

बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने एक दर्जन पैनी आर जब्त की

बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने एक दर्जन पैनी आर जब्त की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र में बुधवार की रात चेकिंग अभियान चलाया और भैंसा बग्गियों को जांच हेतु रोका। इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन पैनी आर को जब्त किया और भैंसा बग्गी चलाने वालों को निर्देश दिए कि भैंसों की दौड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए आसपास व दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में कुछ लोग भैंस दौड़ करते हुए जाते हैं जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। भैंसा दौड़ पर लगे प्रतिबंध के मद्देनजर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान भैंस बग्गियों से पुलिस ने करीब एक दर्जन पैनी आर को जब्त किया जिन्हें नष्ट किया गया।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

पेड़ों के अवैध कटान का दावा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर के जंगल में पेड़ काटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का दावा है कि रातों-रात हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। लकड़ी माफिया सक्रिय है जो कि पेड़ काट कर ले जा रहे हैं। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर के जंगलों में हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि माफिया रातों-रात पेड़ों का सफाया कर रहे हैं और अवैध कटान कर लकड़ी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न

हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न

फोटो: कनिष्क पद के लिए नामांकन करते एडवोकेट अंकित अग्रवाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की वर्ष 2024-25 कार्यकारिणी के लिए वार्षिक चुनाव 13 नवंबर को होंगे जबकि 12 नवंबर को टेंडर वोट डाले जाएंगे। गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मंगलवार से शुरू हुई नामांकन भरने की प्रक्रिया गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली। इसके पश्चात नामांकन पत्रों की जांच की गई तो एक नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई जिसके कारण उसे निरस्त किया गया। चुनाव को माहौल चुनावी रंग में रंग चुका है। जानिए किसने किस पद पर किया नामांकन:
अध्यक्ष पद हेतुः
पुरूषोत्तम वर्मा, हरीश कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, संजय कुमार कंसल,हरीश कुमार शर्मा,
सचिव पद हेतुः
1- बिलाल सैफी, 2- शाहआलम चौधरी, 3- वीरेन्द्र कुमार सैनी
वरिष्ठ उपाध्यक्षः
1- धर्मपाल सिंह द्वितीय, 2- तेजवीर सिंह, 3- सुधीर कुमार राणा
कनिष्ठ उपाध्यक्षः
1- देवेन्द्र कुमार सागर, 2- बबलू कुमार सैनी,3- प्रीति रानी,4- पवन तोमर
कोषाध्यक्षः
1- सतेन्द्र कुमार चौहान, 2- विश्वनाथ त्यागी,3- सत्यवीर सिंह
सह सचिव प्रशासनः
1- अभिषेक आजाद, 2- संजय सिंह, 3- आकाश त्यागी,4- योगेन्द्र सिंह सिद्धू
सह सचिव प्रकाशनः
1- योगेन्द्र सिंह सिद्धू, 2- सुबोध कुमार, 3- अभिषेक आजाद
सह सचिव पुस्तकालयः
1- दीपांशु कनोडिया,2- हिमांशु राज सिंह
वरिष्ठ सदस्यः
1- जगदीश प्रसाद शर्मा, 2- आदेश कुमार (निरस्त), 3- दीपक गर्ग, 4- नरेन्द्र सिंह तेवतिया,
5- सोनू, 6- रविन्द्र सिंहल, 7- यामीन खान
कनिष्ठ पद हेतुः
1- सीमा गौतम, 2- मौ० अनस कुरैशी, 3- मोनू कुमार, 4- प्रेमलता, 5- रेशमा, 6- भरत खरबन्दा, 7- मोहित वर्मा, 8- अंकित अग्रवाल, 9- मौ० असरफ।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

ज्वेलरी की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

ज्वेलरी की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में एक ज्वेलरी की दुकान से आभूषण खरीदने आए चार महिला-पुरुष सामान के साथ-साथ करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट लेकर रफू-चक्कर हो गए। मामले से जुड़ी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव निडोरी निवासी राहत अली ने बताया कि गांव हावल में उसकी ज्वेलरी की दुकान है। मामला 29 अक्टूबर का है जब चार अजनबी महिला व पुरुष उसकी दुकान पर आभूषण खरीदने के लिए आए। सामान खरीदने के साथ-साथ वह वहां से सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट भी अपने साथ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जब कुछ दिन बाद आभूषण की जरूरत पड़ी तो मामले की सच्चाई सामने आई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्थान बनाकर किया जिले का नाम रोशन

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्थान बनाकर किया जिले का नाम रोशन

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप शिशोदिया, दिव्यांश सिंह सिद्धार्थ,, कार्तिक शर्मा ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो 21/10/20204 से 26/10/2024(2024-25) दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल मे अयोजित की गई जिसमें अंडर 14 टीम वर्ग एम कांस्य पदक जीत कर जले का नाम रोशन किया । इस नेशनल प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई नॉर्थ जोन में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल टीम ने क्वालीफाई किया था । प्रत्येक जोन से दो टीम का चयन सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता के लिए होता है आज जैसे ही यह खबर विद्यालय परिसर में पहुँची वैसे ही पूरा परिसर जीत के जशन में झूम उठा। ढोल और पटाखों से जीत का जशन मनाया गया । सभी विजेताओं व कोच का स्वागत स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंहल, सचिव डॉ रोहन सिंहल एवं प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने फूलो की माला पहनाकर किया प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने बताया कि इससे पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय की शूटिंग टीम ने जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है । साथ उन्होंने बताया कि शूटिंग एक ऐसा गेम है जिसमें शारीरिक व मानसिक एकाग्रता समन्वय ध्यान स्व नियंत्रण को बढ़ाने के लिए अभ्यास किए जाता है शूटिंग के अभ्यास करने वाले छात्रों के प्रतियोगियों के जीवन में शारीरिक व मानसिक एकाग्रता समन्वय ध्यान स्व नियंत्रण सामान्य रूप से झलकता है जिससे छात्र अपने जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी इसका लाभ उठा पता है शूटिंग के सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र वह पदक जीतने पर देश के विभिन्न प्रख्यात विद्यालय व विश्वविद्यालयों मैं प्रवेश व विभिन्न प्रकार की सरकारी व ग़ैर सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन होता है। यह उपलब्धि खेलो इंडिया यूथ गेम आईसीएफई गेम्स के लिए सिलेक्शन के रास्ते खोलता है

ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483

वैश्य कर्मचारी समिति का मिलन समारोह 10 नवम्बर को

वैश्य कर्मचारी समिति का मिलन समारोह 10 नवम्बर को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ का 17वां वैश्य मिलन समारोह 10 नवम्बर 2024 को हापुड़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में फैंसी ड्रेस शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार माहेश्वरी ने दी।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

पढ़ने की उम्र में अंटी से मिला तमंचा

पढ़ने की उम्र में अंटी से मिला तमंचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पढ़ने की उम्र में युवक की अंटी में तमंचा मिला है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी गांव मुजफ्फरा बागडपुर का सोनू उर्फ मीनू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

मोबाइल चोर को पुलिस ने थामा

मोबाइल चोर को पुलिस ने थामा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सिम्भावली पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर एक मोबाइल बरामद किया है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है।आरोपी गांव माधोपुर सिम्भावली का नरेश उर्फ जहरी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

नशे के वांछित सौदागर को दबोचा

नशे के वांछित सौदागर को दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 165/2024 धारा 08/20/29 एनडीपीएस एक्ट में फरार व वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी जनपद मेरठ के थाना कंकरखेडा के अनूप नगर का मोहित कुमार है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

error: Content is protected !!