Monday, February 17, 2025
Google search engine
Home Blog

अक्षय चौधरी मैन आफ दी मैच

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ के कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एच आर सी क्लब व क्रिक लवर्स इलैवन के बीच टी-10 मैच खेला गया।एच आर सी क्लब नें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए।अक्षय चौधरी नें बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिक लवर्स की तरफ से अक्षय चौधरी नें आते ही धुआँधाड़ बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर दी व मात्र 22 गेंदों में 12 चौक्कों व 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 68 रन बनाकर अपनी टीम को मात्र 3.5 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी।हापुड़ जिले में आयोजित यह पहला टी-10 मैच था।अक्षय चौधरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के नगला लतीफपुर गेट के पास हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका पुत्र इस दौरान घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है। जब गाजियाबाद के डासना निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद रियाज अपनी 30 वर्षीय पत्नी नूरजहां के साथ बाइक पर सवार होकर डासना से अलीगढ़ जा रहे थे जिनके साथ सात साल का बेटा राहत भी था। जैसे ही वह कपूरपुर क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रही बस से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके बाद रियाज ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि नूरजहां की मेरठ स्थित अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार में मातम छाया है।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

सरस्वती अस्पताल में लार की ग्रंथि का सफल ऑपरेशन

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्सटीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस, अनवरपुर जिला-हापुड़ में दिनांक 05.02.2025 को एक मरीज जिसकी उम्र 13 वर्ष, निवासी-बिधेपुर, जिला-हापुड़, जोकि नाक, कान व गला (ENT) विभाग में परामर्श लेने के लिये आयी थी, जिसकी जाँच उपरान्त पता चला कि मरीज की Parotid Gland (लार की ग्रंथि) में पिछले 4 महीने से ट्यूमर (Oncocytoma Parotid) था। मरीज ने पूर्व में हापुड़ के कई अस्पतालों में परामर्श लिया। परन्तु मरीज को कहीं भी सन्तुष्टि नही मिली। Parotid Gland (लार की ग्रंथि) की सर्जरी में चेहरे की माँस-पेशियों को Supply करने वाली नस का नुकसान होना सबसे बड़ा खतरा होता है, जिसकी वजह से मरीज को कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी सही इलाज नही मिल पाया। सरस्वती अस्पताल में आने के बाद नाक, कान व गला (ENT) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अविनाश कुमार एवं एसिस्टेन्ट प्रोफेशर डॉ० जितेन्द्र कुमार की संयुक्त टीम ने मरीज की Parotid Gland (लार की ग्रंथि) का Right Total Conservative Parotidectomy पूरी बेहोशी में दिनांक 12.02.2025 को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान चेहरे की नश को ट्यूमर से अलग कर सर्जरी की गयी। इस ऑपरेशन से मरीज के तीमारदार सन्तुष्ट है।
इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सेहगल, मेडिकल सुपरीटेंडेन्ट डॉ० राजेश भाटिया, सीनियर अडवाईजर डा० जे०के० गोयल, महाप्रबन्धक एन० वर्धराजन एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डा० वाईसी० गुप्ता सभी के द्वारा समस्त (ENT) विभाग की टीम को बधाई दी गयी।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

पूर्व सैनिकों ने समस्याओं से अवगत कराया

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्बारा पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के नेतृत्व में सांसद अमरोहा गढ़ कंवर सिंह तंवर के सिखेड़ा स्थित कैम्प कार्यालय पर भेंट कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण का अनुरोध किया। सांसद द्बारा आश्वासन दिया गया कि सैनिकों की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्रथम वरियता है।
पूर्व सैनिकों की नहीं उनके परिवार की समस्याओं का निराकरण वरियता के साथ ही सम्मान के साथ किया जायेगा क्योंकि देश आपके भरोसे सुरक्षित है तथा देशवासी आपके भरोसे चैन की नींद सोते हैं। साथ ही इस अवसर पर जनपद हापुड़ के वीर शहीदों की जीवनी से सम्बन्धित स्मारिका सैन्य शोर्य गाथा की प्रति सांसद को भेंट की।इस अवसर पर कैप्टन राजेश चौधरी जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, कैप्टन लोकेश, हवलदार शाहिद, हवलदार ओम बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

The Prime School in Babugarh Chhawani

DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में स्मार्टफोन वितरित

जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में स्मार्टफोन वितरित

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): युवाओं को सशक्त बनाने और उनके तकनीकी कौशल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल, पिलखुवा, हापुड़ में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना 2025 के तहत एम.बी.बी.एस. के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल विभाजन को समाप्त करना और छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाना है, ताकि उन्हें डिजिटल संसाधनों तक पहुंच प्राप्त हो सके। इस अवसर पर, जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल, पिलखुवा, हापुड के डीन डाॅ प्रदीप गर्ग ने बताया कि ये उपकरण छात्रों के ज्ञान को मजबूत करने और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे।
चिकित्सा अधिक्षक डाॅ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंचने, अपने क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के साथ अद्यतित रहने और डिजिटल शिक्षा में सहजता से भाग लेने में सक्षम बनाएगी। डाॅ वनिता गुप्ता ने बताया कि आज के युग में डिजिटल कनेक्टिविटी के महत्व बहुत अधिक है, जहां प्रमुख कार्य और प्रक्रियाएं ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से की जा जाती हैं, उन्होंने बताया कि यह सरकारी पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रजिस्ट्रार सुमित सिंह ने बताया कि इन स्मार्टफोनों को प्रदान करके, सरकार यह सुनिश्चित कर देती है कि छात्रों के पास डिजिटल दुनिया में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरण की कमी न खलें। यह पहल डिजिटल रूप से सशक्त भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हर छात्र के पास आधुनिक तकनीक तक पहुंच हो। कार्यक्रम में डाॅ नमन उत्तरेजा, मनोज शिशौदिया व सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

बाइक सवार की गौवंश से भिड़ंत एक घायल

बाइक सवार की गौवंश से भिड़ंत एक घायल

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित एन एच-9 पुराने हाईवे पर सिखेड़ा की ओर एक बाइक सवार की आवारा गोवंश से टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार निक्की पुत्र रामू, समीर पुत्र जलालुद्दीन, यतीश पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम फफूंडा थाना लोहिया नगर जिला मेरठ रविवार की रात अपने गांव का फफूंडा से तीनों दोस्त अपने रिश्तेदारी में सिंभावली जा रहे थे। जैसे ही कुचेसर रोड चौपला फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी हाईवे पर काले रंग का गोवंश सड़क पर आ गया जिससे बाइक की गोवंश से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि निक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बाबूगढ़ पुलिस ने 108 एंबुलेंस मदद से सीएचसी में भर्ती कराया।

Elite Fitness Gym और मेट्रो अस्पताल ने किया कोलैबोरेशन: नि:शुल्क करा सकेंगे दिल, किडनी, पेट, लिवर आदि की जांच: 9045905354

जिला पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक

जिला पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिला पर्यावरण/वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति* की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अनुमति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित की गई।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत भूमि चिन्हकांन कर सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने द्वारा जिन विभागों की जियो टैगिंग 100% पूर्ण नहीं हुई है निर्देशित किया कि वे शीघ्र कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड़ करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी महोदया ने निर्देशित किया की CM पोर्टल हेतु पौध की जीवितता की सूचना भी दिनांक 25.02.2025 तक कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक मे जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक, बायोमेडिकल अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए बेहतर रणनीति बनाकर निर्धारित नियमानुसार निस्तारित कराने के निर्देश दिए। सरकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बायोमेडिकल टीम का गठन कर जिले में सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में उत्सर्जित बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण तथा नियमानुसार प्राइवेट अस्पतालों का संचालन हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अभियान चलाकर चालान करने साथ मे नियमित कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि महाशिवरात्रि के पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर स्थित बृजघाट में आने वाले कांवरियों/श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सड़कों पर साफ सफाई और बालू मौरंग या अन्य बिल्डिंग मैटेरियल सड़कों पर न फैले रहे इससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हों इसका विशेष धयान देने को निर्देशित किया गया। कार्ययोजना 2025 के अन्तर्गत नालो की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देशित किया की जनपद में स्थित सभी नालों की सफाई कर जिन नालो की टैपिंग नहीं हुयी है उनकी जल्द से जल्द टैपिंग पूर्ण करें।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। बैठक के दौरान श्री प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप जिला विकास अधिकारी, श्री सुनील त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री अंकित वर्मा उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, श्री भारत भूषण गर्ग पर्यावरण विद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

“वैश्य समाज को अपने अधिकारों के लिए होना होगा जागरूक”

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा और प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने गाज़ियाबाद में वैश्य समाज की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में सुनील रामा ने कहा कि बिना मांगे किसी को भी राजनीतिक अधिकार नहीं मिलते हैं। इसलिए वैश्य समाज को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए और संगठन को मजबूती देनी चाहिए। प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से जागृत करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान में संगठन हर दल से जुड़े वैश्यों का स्वागत करता है।
संगठन चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा वैश्य जीतकर लोकसभा विधानसभा जाए और समाज की मुखर आवाज बने। इस अवसर पर दोनों प्रदेश पदाधिकारियों ने लक्ष्मण गुप्ता को जनपद गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष और चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिंद्र गर्ग को जिला महा मंत्री घोषित किया। इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी रहे परमानंद गर्ग विनोद अग्रवाल मोहित जैन अरविंद वार्ष्णेय आलोक गुप्ता सतेंद्र अग्रवाल वीरेंद्र गर्ग सहित अनेक वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust

हापुड़: ऑटो चालक ने यात्री को पीटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के पास एक ऑटो चालक ने किसी बात को लेकर सवारी के साथ मार पिटाई की। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद किराए को लेकर पैदा हुआ।

सोमवार को जब एक सवारी ऑटो से उतरी तो ऑटो चालक ने उससे किराए के रुपए मांगे। किराया मांगने पर दोनों में बहस छिड़ गई जिसके बाद देखते ही देखते ऑटो चालक ने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

पुलिस ने मोबाइल झपटमार दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने महिला का फोन छीन कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फारूक उर्फ जूली पुत्र साजिद निवासी गली नंबर-5 मजीदपुरा हापुड़ है जिसके कब्जे से पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व दो अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को बछलौता अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने धाराओं में बढ़ोतरी की है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जेबा परवीन पुत्री फरमान अली निवासी गांव भमेड़ा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ रविवार को ऑटो में सवार होकर हापुड़ से बाबूगढ़ छावनी आ रही थी। तभी आरोपी ने सिमरौली कट के पास पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। इसके बाद बाबूगढ़ पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक भी बारामद की है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

अवैध शराब व चाकू मिला

अवैध शराब व चाकू मिला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध शराब व अवैध चाकू बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि थाना कंकरखेडा मेरठ के रूसनपुर का नवनीत 45पव्वे शराब तथा मुरादपुर हापुड देहात का मौसम चाकू के साथ धर दबोचा।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

error: Content is protected !!