हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील रोड पर दो बंदर बिजली के तारों की चपेट में आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर गौरव यादव जिला सचिव प्रदीप यादव जिला महामंत्री चिंटू रावत गौ सेवक दोनों मृत बंदरों को बृजघाट लेकर पहुंचे जहां दोनों को गंगा स्नान कराकर मिट्टी में दबाया। पशुपतिनाथ सेवा ट्रस्ट की टीम भी इस दौरान मौजूद रही।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
