हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अमीरपुर नंगोला में चोरों ने 23 जून को 12 दिन पहले बिजली के तार चोरी कर लिए थे जिससे सिंचाई प्रभावित है। ऐसे में चोरी की घटना को करीब 12 दिन बीत चुके हैं। फसल अभी भी प्रभावित है। समय पर पानी न मिलने की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष अमित त्यागी मोनू ने बताया कि चोरों ने कई खम्भों से बिजली के तार चोरी कर लिए जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। विद्युत आपूर्ति न होने की वजह से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। किसान मजबूरन धान को जोतने के लिए मजबूर है। यदि उचित कार्रवाई नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे?
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
