हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के ज्वेलर के साथ गाजियाबाद के भोजपुर में हुई लूट के मामले में भोजपुर पुलिस की शुक्रवार की देर रात दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, चोरी की बाइक, 13,500 नकद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।ज्ञात हो कि 15 मई को हापुड़ की न्यू शिवपुरी कॉलोनी के राजीव वर्मा के साथ गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के किल्हौड़ा के पास बदमाशों ने जेवर से भरा बैग दिनदहाड़े लूट लिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उसकी बदमाशों से शुक्रवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदायूं के थाना उधानीका का रहने वाला नजीर और बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला प्रवेश गुप्ता को पकड़ा। दोनों एनकाउंटर में घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार करने के पश्चात जेल भेज दिया।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
